रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस में महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी, लेजर 10 जैसे एप्लीकेशन की मदद से करोड़ों रुपयों का IPL मैच में सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का इन आरोपियों का दुबई से भी कनेक्शन मिला है।ये पूरा सट्टा का रैकेट करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में टिका हुआ था। जिस वजह से पुलिस की रडार में अब अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारी भी हैं। जिन्होंने अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के लेन-देन करने में मदद की।दरअसल रायपुर पुलिस लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है।
इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने रायपुर में आठ सटोरियों को पकड़ा। जिनसे पुलिस को जानकारी मिली कि पुणे के 2 अलग-अलग इलाको के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। ये फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में था।