Advertisement Carousel

जेपी नड्डा और अमित मालवीय को पुलिस ने भेजा समन, जानें पूरा मामला…

नई दिल्ली।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल के हेड अमित मालवीय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कर्नाटक बीजेपी द्वारा ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को नोटिस जारी किया है। बुधवार को बेंगलुरु में हाईग्राउंड्स पुलिस के जांच अधिकारी की ओर से नेताओं को नोटिस जारी किया गया। वीडियो के सिलसिले में जेपी नड्डा और अमित मालवीय को बेंगलुरु पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है।

इससे पहले, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करने के लिए उनके और बीजेपी कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस को आरक्षण की राजनीति में मुसलमानों का पक्ष लेते हुए दिखाया गया था। कर्नाटक भाजपा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एससी, एसटी और ओबीसी की तुलना में मुसलमानों को बड़ा धन मुहैया कराते हुए दिखाया गया है।

error: Content is protected !!