छतरपुर। फेसबुक के जरिये खजुराहो के रहने वाले एक लड़के को पेरू निवासी लडकी से पहले दोस्ती हुई फिर मुलाकात और फिर प्यार हो गया, उसके बाद उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि लड़की पेरू से सीधे खजुराहो पहुंच गई और लड़के को अपना जीवनसाथी बनाने के लिय विशेष विवाह अधिनियम के तहत छतरपुर कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया है, फिलहाल अब ये लव स्टोरी अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल खजुराहो के रहने बाले सचिन सिंह गौर तनय रघुवीर सिंह गौर आयु 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 पुरानी बस्ती जो पेरू की रहने बाली ब्रियट एन सेलमा से सोशल साइट के माध्यम से जान पहचान हुई और फिर दोस्ती हुई इसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई, और विदेशी लडकी ने खजुराहो घूमने आई और लगभग 2 हफ्तों से यह खजुराहो में रह रही हैं, और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया हैं, जिसके चलते प्रेमी युगल ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत छतरपुर कलेक्ट्रेट में आवेदन सौंपा है और विवाह पंजीयन के बाद पेरू रहने का फैसला लिया है।
पेरू निवासी ब्रियट एन सेलमा का कहना है कि हम और सचिन एक दूसरे को लगभग एक साल से जानते हैं और हमारी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, और मुझे इंडियन कल्चर पसंद है और सचिन बहुत अच्छा व्यक्ति है, और मैं लगभग दो हफ़्ते से खजुराहो में रुकी हुई हो और अव शादी करने का फैसला लिया हैं इसलिए कोर्ट में आकर हमने शादी की प्रक्रिया शुरू की है।
सचिन सिंह गौर जो खजुराहो निवासी हैं उन्होने बताया की उन्होने 10 th तक पढ़ाई की हैं और वर्तमान में दिल्ली में स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स कर रहे हैं, और पेरू निवासी ब्रियट एन सेलमा जब खजुराहो भाई तो मैंने उन्हें अपने परिवार से मिलाया और परिवार वालों ने जब उसे एक्सेप्ट कर लिया तो उसके बाद हम लोगों ने छतरपुर में आवेदन दिया है, साथ ही अगर अर्जी स्वीकार होती है तो मैं शादी के बाद पेरू और इंडिया दोनों जगह आता जाता बना रहूंगा।
अधिवक्ता नाजिम चौधरी का कहना है कि दूसरे देश में शादी करने के लिए सरकार ने विशेष विवाह अधिनियम बनाया है, और अव तक यहां से जितनी भी शादियां हुई है सारी शादियां सफल हुई है, क्योंकि अपने यहां रोजगारी कमी है और लोग शादी करके दूसरे देश चले जाते हैं, और बहा इन्हे रोजगार मिलता है और विदेशी करेंसी हमारे देश आती हैं, और भारत के नागरिकों को दुनिया देखने का मौका मिलता है।