नई दिल्ली। आईपीएल सीजन.2 के बाद आने वाले महीनों में टी20 विश्व कप का रोमांच देखने को मिलेगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से शुरू होगा। टी20 विश्व कप का फाइनल 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में होगा।
चुनिंदा 20 टीमों में होगा महा मुकाबला
आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के पहले राउंड में 20 टीमों को पांच-पांच के 4 ग्रुपों में बांटा गया है। हर टीम शुरुआती राउंड के दौरान अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ कम से कम चार मैच खेलेगी। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड में पहुंचेगी और हर ग्रुप से सबसे नीचे की 3 टीमें बाहर हो जाएंगी।
सुपर-8 राउंड में 8 टीमों को दो अन्य ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में कुल 4 टीमें होंगी, जो अन्य तीन टीमों के खिलाफ 3-3 मैच खेलेंगी। सुपर-8 ग्रुप से शीर्ष दो टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। दो टॉप टीमों के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल होगा।