रायपुर। GST कार्यवाही को लेकर लगाए गए व्यापारियों को परेशान करने के आरोप पर मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने समीर बिश्नोई को जीएसटी कमिश्नर बनाकर रखा था। कांग्रेस ने रानू साहू को जीएसटी कमिश्नर बनाकर रखा था दोनों आज जेल के अंदर है। ऐसे लोग जिन्होंने जीएसटी विभाग को चलाया जो आज जेल के अंदर है, उनके बातों का मैं क्या जवाब दूं।
आचार संहिता के बाद खुलेगी भर्ती प्रक्रिया – मंत्री ओपी चौधरी
विभागों भर्ती प्रक्रिया को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार चल रही है। पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार की तुलना में कई ज्यादा भर्ती होगी। जितनी भी भर्ती करेंगे पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी से करेगी। कांग्रेस के द्वारा भर्तियों में माफिया राज और घोटाला स्थापित किया गया था। उससे मुक्ति मिलकर छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। पूरे 5 सालों का परफॉर्मेंस कांग्रेस के 5 सालों से कई गुना ज्यादा अच्छा होगा।
नक्सल मुद्दे को लेकर बोले ओपी चौधरी
नक्सलियों के प्रेस नोट पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा नक्सलवाद के खिलाफ सरकार एग्रेसिव होकर बेहतरी के लिए काम कर रही है। नक्सली अपने तरीके से आरोप प्रत्यारोप करते रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संवेदनशील व्यक्तित्व है। उनकी सरकार संवेदनशीलता के साथ चल रही है। बस्तर के विकास, सुरक्षा और शांति के लिए काम कर रही है।