Saturday, April 19, 2025
बड़ी खबर टोल टैक्स का झटका: NHAI ने टोल टैक्स में...

टोल टैक्स का झटका: NHAI ने टोल टैक्स में की 5 फीसदी की बढ़ोतरी…

-

नई दिल्ली।रात 12 बजे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का सफर महंगा हो जाएगा. दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एनएचएआई) ने पांच प्रतिशत बढ़े हुए टोल टैक्स की दर को लागू करने का फैसला किया है. टोल टैक्स दर बढ़ाने का फैसला 2 माह से लंबित था. अब लोगों को दिल्ली से मेरठ और दिल्ली से हापुड़ तक का सफर करने के लिए 8 रुपये ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा.

प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को टोल टैक्स में संशोधन किया जाता है. इस बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इस फैसले को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका था. 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पूरे हो गए. ऐसे में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 2 जून की रात 12 बजे से बढ़ी हुई टोल टैक्स की दरों को लागू करने की तैयारी है.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-हापुड़ एक्सप्रेस वे और गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे पर टोल वसूलने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को दी गई है. लेकिन टोल की दरें एनएचएआई ही बढ़ा सकता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक अनुबंध के अनुसार 5 फ़ीसदी टोल दरें बढ़ाई जानी थी. जिसे दो जून की रात 12 बजे से बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

वर्तमान में कहां से कितना टोल लगता है-

कहां से कहां तक निजी वाहन किराया(रुपये) हल्के व्यावसायिक वाहन किराया(रुपये)
सराय काले खां से मेरठ 160 250
सराय काले खां से भोजपुर 135 220
इंदिरापुरम से मेरठ 110 220
इंदिरापुरम से भोजपुर 85 135
सराय काले खां से हापुड़ 165 265
गाजियाबाद से अलीगढ़ 140 220

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे –

कहां से कहां तक निजी वाहन किराया(रुपये) हल्के व्यावसायिक वाहन किराया(रुपये)
मवीकलां से दुहाई 60 95
मवीकलां से डासना 75 120
मवीकलां से बील अकबरपुर 115 185
मवीकलां से मौजपुर 190 310
सात पहिया से अधिक भारी वाहन के लिए टोल टैक्स –

एक तरफ- 705 रुपये
दोनों तरफ- 1060 रुपये
मासिक दर- 23520 रुपये

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!