रायपुर। छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों में मतगणना जारी है। भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 का आज परिणाम आ रहा है और मुझे बताते हुए बड़ा गौरव हो रहा है की छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीट में विजय होना तो सुनिश्चित हो गया है और एक सीट में भी अभी काउंटिंग चल रही है और हमको पूरा विश्वास है की काउंटिंग फिनिश होते-होते ही वह सीट भी भारतीय जनता पार्टी भी अवश्य जीतेगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा इस अवसर पर देवतुल्य मतदाता भाई बहनों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिला उनकी गारंटी पर यहां की जनता और मतदाता ने मुहर लगाया है। साथ ही साथ हमारे प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने नौतपा जैसी गर्मी में भी भारतीय जनता पार्टी को जीतने के लिए परिश्रम किया और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समेत हमारे सभी केंद्रीय नेताओं को और प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष किरण देव जी को भी बधाई देने चाहते हैं। जिनके नेतृत्व में सबका मार्गदर्शन मिला सबका परिश्रम हुआ और एक ऐतिहासिक जीत हमने भारतीय जनता पार्टी को दिलाई है ।
अभी काउंटिंग कंटिन्यू है और कहीं राउंड की गिनती बाकी है और जो हमारा नारा था हम उसके करीब हैं कई प्रदेशों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा तो कई प्रदेशों में खराब भी रहा है।
उड़ीसा में भी हमारा लगातार जाना हुआ हमारे प्रदेश के अध्यक्ष भी गए और हमारे प्रदेश के बहुत सारे नेता भी गए और वहां भी मोदी की गारंटी का जादू है वहां भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री गए गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गए और मोदी की गारंटी और वहां का जो चुनावी संकल्प पत्र है उसे पर उड़ीसा की जनता ने पूरा विश्वास किया है 24 साल जो वहां पर बीजेडी की सरकार रही थी उसे वहां की जनता अप गई थी और भारतीय जनता पार्टी को इस बार वहां की जनता पूरा बहुमत दे रही है
इंडी गठबंधन वाले झूठ का सहारा लिए चुनाव खत्म हो जाएगा, संविधान खतरे में आ जाएगा, हमको लगता है कि थोड़ा बहुत इनकी झूठ का असर चल गया मगर अभी भी काउंटिंग जारी है और सरकार तो स्पष्ट रूप से एनडीए की बनी रही है लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं इसमें कोई शक नहीं