डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर कल ईडी की रेड पड़ी थी। यह छापेमारी कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर 17 घंटे तक कार्रवाई चली।
कार्रवाई के दौरान रात्रि में 10:30 बजे नोट गिनने की मशीन घर के अंदर ले जाई गई। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि, कैश की जब्ती भी अधिकतम हुई होगी। ईडी अपने साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ ले गई। हालांकि, मनोज अग्रवाल को घर में छोड़ गए हैं। छापे मारी से प्राप्त दस्तावेज़ कैश की सुरक्षा के दृष्टी से स्थानीय पुलिस थाना से अपने साथ 2 बल भी ले गए। पूरे छापे मारी कार्यवाही में कितना राशि, प्रापर्टी इत्यादि का खुलासा ईडी ने नहीं किया है।
सुबह 5 बजे ईडी की टीम ने दी दस्तक
ईडी की टीम ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के यहां छापेमारी चल रही है। वे मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। यह छापा कस्टम मिलिंग घोटाला की जांच के संबंध में मारा गया है। उनके घर में आज सुबह 5 बजे से कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि, मनोज अग्रवाल के घर 2 अलग-अलग गाड़ियों में टीम पहुंची है और घर में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने किस मामले में ये कार्रवाई की है। हालांकि बताया जा रहा है कि मामला राशन घोटाले से जुड़ा हो सकता है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आज सुबह तड़के 5 बजे ईडी की टीमें अग्रवाल के डोंगरगढ़ और रायपुर (खम्हारडीह) स्थित ठिकानों पर पहुंची है।