रायपुर।सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित मे बड़ा निर्णय लेते हुए बस्तर संभाग के तीन जिलों बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले के तेंदूपत्ता संग्राहको को उनके पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान करने का अहम निर्णय लिया गया है।
बता दें की बीते दिनों पूर्व कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों सहित सर्व आदिवासी समाज ने भी नगद भुगतान की माँग की थी। नगद भुगतान की माँग माने जाने से संग्राहकों में ख़ुशी की लहर है।
