रायपुर। रायपुर लोकसभा से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज प्रदेश के शिक्षामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। साय कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई इसमें बृजमोहन ने अपना इस्तीफा सीएम को सौंपा। उनके इस्तीफे के बाद कैबिनेट ने उन्हें विदाई भी दी। दो दिन पहले ही उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दिया था।उल्लेखनीय है कि आठ बार रायपुर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिन पहले ही विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के घर जाकर अपना इस्ताफा सौंपा था। इस दौरान उनके साथ अनेक विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक भी थे।