Advertisement Carousel

बारिश में झड़ते बालों को रोकेंगे ये घरेलू हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

नई दिल्ली : पुरुष हो या महिला हर किसी को लंबे, काले और घने बाल पसंद होते हैं, लेकिन बदलते मौसम में हर किसी के सामने बालों से संबंधित कई परेशानियां आती हैं। खासतौर पर जब बारिश का मौसम शुरू होता है तो बाल झड़ने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस मौसम में बारिश की वजह से बाल अक्सर भीगते रहते हैं, जिस कारण कई बार तो फंगल इंफेक्शन भी होने का डर रहता है।

ऐसे में झड़ते बालों को रोकने के लिए लोग तमाम तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही बहुत से लोग तो सैलून जाकर बालों में ट्रीटमेंट लेते हैं। वहीं बहुत से लोगों को बाजार में मिलने वाले रेडीमेड प्रोडक्ट और सैलून के ट्रीटमेंट पर भरोसा नहीं होता, इसलिए वो घरेलू नुस्खे अपनाना पसंद करते हैं। अगर आप भी बारिश के मौसम में झड़ते बालों को रोकना चाहते हैं तो कुछ घरेलू हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडे का हेयर मास्क

अगर बारिश के मौसम में आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं तो अंडे से हेयर मास्क का इस्तेमाल आप घर पर ही कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बालों की जड़ें अंदर से मजबूत होती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस थोड़े से दूध में एक अंडा डालना है। अब इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डालें और फिर इस हेयर मास्क को अपने बालों में जड़ों से लेकर छोर तक पर लगाएं। आधे घंटे के बाल बालों को अच्छे शैंपू से धो लें।

नीम का हेयर मास्क

नीम में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस नीम की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट तैयार करना है। पेस्ट तैयार करने के बाद इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाना है। अब इस हेयर मास्क को आप अपने बालों की जड़ों में लगा सकते हैं। ये बालों को अंदर से मजबूत बनाएगा, जिससे बाल कम झड़ेंगे।

दही का हेयर मास्क

दही तो हर घर में मिल ही जाता है। इसके इस्तेमाल से भी आप बालों का झड़ना रोक सकते हैं। इसके लिए आपको बस दही में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाना है। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं। ध्यान रखें इसे आपको सही से साफ करना है, ताकि शहद बालों में चिपका न रह जाए।

नारियल के दूध का हेयर मास्क

आप बाजार से बेहद कम दामों में नारियल का दूध खरीद कर उसका हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नारियल के दूध में थोड़ा सा शहद मिलाएं। अब इस हेयर मास्क को अपने बालों में जड़ों से लेकर छोर तक पर लगाएं। 30 मिनट के बाद अपने बालों को आप सादे पानी से धो लें। ये हेयर मास्क भी आपके बालों को मजबूत बनाएगा।

error: Content is protected !!