अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती से इलाके के ही युवक ने नाम बदलकर दोस्ती कर ली। फिर शारीरिक संबंध बना लिए। अब आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। शुक्रवार की रात पूर्व मेयर संग भाजपाई थाने पहुंच गए। कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बन्ना देवी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने थाने में दी तहरीर देते हुए बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात सराय रहमान के रहने वाले आकिब खान से हुई थी। उसने अपना नाम आकाश बताया और उसे अपनी बातों में बरगला कर फंसा लिया। इसके बाद फोन पर बातचीत करने लगा। नजदीकियां बढ़ी तो शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। इसी बीच उसके अश्लील फोटो खींच लिए। जब युवती को उसका सही नाम पता चला तो विरोध करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि इस पर आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद से कई बार आरोपी दुष्कर्म कर चुका है। नशे की गोलियां खिलाता था। आरोप है कि धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। बीते 18 जुलाई को रात साढ़े नौ बजे आकिब ने घर आकर कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो कोई गंभीर परिणाम होंगे। घटना के बाद से पीड़िता दहशत में है। इस मामले में सीओ द्वितीय आरके सिसोदिया ने बताया कि युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।