Tuesday, July 15, 2025
हमारे राज्य संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कोरिया शिवहरी बने उपविजेता,,...

संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कोरिया शिवहरी बने उपविजेता,, याशिका, दीपांकर सेन ,अजय गुप्ता का शानदार प्रदर्शन

-

बैकुण्ठपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में सरगुजा शतरंज संघ के तत्वावधान में 28 जुलाई को आयोजित प्रथम स्व. जमुना देवी जायसवाल स्मृति संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता जो कि शतरंज भवन प्रांगण गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर में आयोजित किया गया उक्त प्रतिभागिता में लगभग 100 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ,यह स्पर्धा 4वर्गो में सीनियर वर्ग अंडर 19,अंडर 15,अंडर 09 में सम्पन्न हुआ, इस प्रतियोगिता में कोरिया ज़िला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया , याशिका ने 9 वर्ष से कम उम्र की लड़कियां की स्पर्धा में पहला स्थान अर्जित किया सीनियर वर्ग में शिवहरी ने उम्दा खेल का मुजाहिरा करते हुए दूसरा स्थान तथा अजय गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया दीपांकर सेन गुप्ता ने भी प्राइज़ जीता , इस अवसर पर कोरिया ज़िला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि हमारे ज़िले में प्रतिभा की कोई कमी नही उन्होंने कहा कि हमारे ज़िले में 6 वर्ष से लेकर अधिकतम उम्र के शतरंज खिलाड़ी है एवं समय समय पर अपने कुशल प्रदर्शन हमारे ज़िले का नाम रोशन कर रहे ये बड़े गौरव की बात है उन्होंने कहा कि बाल खिलाड़ियों का खेल प्रति रुझान जिले के लिए अच्छे संकेत है हमारी पूरी कोशिश रहेगी की राष्ट्रीय मानचित्र में कोरिया को इन होनहार खिलाड़ियों के माध्यम से स्थापित करे,कोरिया ज़िला शतरंज संघ के अब्दुल शमीम, आशीष गुप्ता ,रूप नारायण पाण्डेय,डॉ विजय जांगड़े,डॉ गौरवकान्त बड़ेरिया, शिवहरी,अजय गुप्ता आनंद तिवारी,पुष्पेंद्र सिंह, योगेश गुप्ता ,संवर्त कुमार रूप, अंजुम ,शगुफ्ता खानम, ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है

Latest news

एनएचएम में फर्जी भर्ती की पुष्टि, मधु तिवारी बर्खास्त

धमतरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) छत्तीसगढ़ ने जिले में संविदा पद पर नियमविरुद्ध...

विधानसभा में गरजा मानसून: जल जीवन मिशन से लेकर घुसपैठ तक, विपक्ष ने सरकार को घेरा – वॉकआउट, नारेबाज़ी और तीखी तकरार

रायपुर, 15 जुलाई छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!