सुरजपुर। जिले के स्वच्छ भारत मिशन योजना
अफसरों के कमाई का। माध्यम बनकर रह गया है। योजना धरातल पर धूल खा रही है। और कागजो में बेहतर तरीके से संचालन हो रहा है।
इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद पंचायत मुख्यालय चंद किलोमीटर में ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में तारा प्रेमनगर मार्ग में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लगभग 5 लाख रुपए की लागत से निर्माण हुए सामुदिक शौचालय में ताला लगा हुआ है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शौचालय का निर्माण 2 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है। जो निर्माण होने के बाद से कभी उपयोग नही हुआ है। इस शौचालय के लिए पानी की व्यवस्था नही किया गया था। हाल ही में कुछ माह पूर्व सामुदायिक शौचालय के भवन के बगल में बोर खोदा गया है। जिसका पानी कनेक्सन शौचालय में नही दिया गया है।
इस भवन के अंदर में देखेंगे तो शौच करने के लिए अलग अलग खंड में खड़ी की गई दिवाल में दरार आ गए है और टॉयलेट शीट भी जाम है। शौचालय का छत, दिवाल पूरी तरह से क्रेक हो चुका है। ग्रामीण बताते है कि उपयोग होने से पूर्व ही क्रैक हो चुका है शौचालय का ताला खुल भीं जाए तो शौच करने जाने में कभी भी दिवाल आम जन पर गिर सकता है। जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस सामुदायिक शौचालय का नीव की दिवाल भी धंस गया है जो कभी भी किसी झटका भूकंप या तेज आंधी में गिरने की संभावना बनी हुई है। इस घाटियां निर्माण बिल्डिंग को लेकर हमर उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर भवन को तोड़ कर पुनः नया भवन निर्माण करने, और इस भवन को निर्माण कराने वाले तकनीकी अमला पर कार्यवाही की मांग की है।
हमर उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि प्रेमनगर विकास खंड सहित अन्य जनपद पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन का समन्वयक नही है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को समन्वयक बनाकर कार्य लिया जा रहा है। जिनकी नियुक्ति किसी भी प्रक्रिया के तहत नही हुआ है। इनके द्वारा फील्ड में जाकर मोटी रकम की अवैध वसूली ग्राम पंचायतों से किया जाता है। कहा जाता है की इसका हिस्सा जिला कार्यालय भीं जाता है।