शिमला : शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी में मंगलवार को स्पर किस्म के सेब को अच्छे दाम मिले हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी में मंगलवार को स्पर किस्म के सेब की 20 किलो की पेटी को 5,100 रुपये दाम मिला। जेकेटी फॉर्म नंबर 32 पर कोटखाई के डांगवी से बागवान उज्जवल चौहान स्पर सेब की खेप लेकर पहुंचे थे। इस सेब सीजन का अभी तक यह सबसे अधिक दाम है।
फसल को अच्छा दाम मिलने से बागवान खुश हैं। फार्म के संचालक सन्नी ने बताया कि कोटखाई से बेहतर गुणवत्ता वाले सेब की खेप पहुंचना शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में बागवानों को फसल के और बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है।