Tuesday, April 22, 2025
हमारे राज्य रामानुजनगर के शिव मंदिर प्रांगण बना लव प्वाइंट ,ऐसा...

रामानुजनगर के शिव मंदिर प्रांगण बना लव प्वाइंट ,ऐसा हरकतें मंदिर प्रांगणों में बर्दाश्त नहीं ,अभी तो शुरुआत है स्कूल कालेज हर जगह किया जाएगा निरीक्षण ,ऐसे हरकतें करने वाले को तत्काल पुलिस के हवाले किया जाएगा – संजीव गुप्ता भाजपा नेता रामानुजनगर

-

सूरजपुर/:–जिले के विकास खण्ड रामानुजनगर के प्रमुख स्थल बस स्टैंड के समीप शिव मंदिर प्रांगण इन दिनों लव प्वाइंट बन गया है जहां कालेज स्कूल के लड़के लड़किया आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आए इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज भाजपा के युवा नेता संजीव गुप्ता एवं महाकाल सेवा समिति के विवेक प्रताप सिंह, मुरारी उपाध्याय दिनेश ठाकुर समेत अन्य नगर के लोगों द्वारा मंदिर प्रांगण के निरीक्षण के दौरान एक कपल जोड़े को आपत्तिजनक हरकत करते हुए पाया गया जिसको समझाइस देकर छोड़ दिया गया और साथ ही मंदिर प्रांगण में इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने संकल्प लिया।

भाजपा युवा नेता संजीव गुप्ता ने बताया कि लगातार लोगों के द्वारा इस संबंध में मुझे अवगत कराया जा रहा था इसलिए आज हमने औचक निरीक्षण किया और एक कपल को मंदिर परिसर में आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया जिन्हे समझाइश देकर जाने दिया गया परंतु इस प्रकार लगातार अब सामाजिक धार्मिक लोगों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण कर ऐसे हरकत करने वालो को पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।

आसपास उपस्थित लोगों ने भी कहा कि यहां पर पुलिस गस्त की जरूरत है , पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रामानुजनगर थाना प्रभारी को को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है पुलिस प्रशासन ध्यान में रखकर गस्त करने कि जरुरत है इस तरह हरकत करते पाया जाए तो उनके परिवार वालों को बुला कर समझाइश दी जाए ताकि दूसरा हरकत करने वाले को डर रहे।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!