Tuesday, April 22, 2025
हमारे राज्य कांग्रेस MLA ने विधानसभा में किया गाली-गलौज, इन्हे धमकी...

कांग्रेस MLA ने विधानसभा में किया गाली-गलौज, इन्हे धमकी भी दी…

-

जयपुर । राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोटा उत्तर से विधायक शांति कुमार धारीवाल ने स्पीकर से बात करते हुए कथित तौर पर असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं, आरोप है कि उन्होंने बोलते हुए बार-बार गालियों का इस्तेमाल किया. साथ ही सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए भी उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

दरअसल, शांति धारीवाल जब बोल रहे थे, तब आसन पर सभापति कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा थे. उन्होंने समय की दुहाई देकर शांति धारीवाल को अपना वक्तव्य खत्म करने के लिए कहा. इस पर धारीवाल ने उनसे 5 मिनट और मांगे. लेकिन सभापति ने यह कहते हुए असमर्थता जताई कि आज बोलने वाले सदस्यों की लिस्ट लंबी है. इस पर शांति धारीवाल ने अपशब्द का इस्तेमाल किया.

विधानसभा में अपशब्दों का इस्तेमाल करते कांग्रेस विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके इस रवैये को लेकर उनकी खूब आलोचना भी हो रही है.

धारीवाल ने सभापति संदीप शर्मा से कहा, “कोटा से हो. कोटा में रहना है कि नहीं.” इस दौरान उन्होंने गाली का इस्तेमाल भी किया. हालांकि, शांति धारीवाल और सभापति संदीप शर्मा आपस में मुस्कुराते हुए बात करते नजर आए. लेकिन इसके अलावा सदन में जब शांति धारीवाल अपना वक्तव्य दे रहे थे, तब भी उनके मुंह से अपशब्द निकले. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस राज में फर्जी पट्टे जारी करने का आरोप लगाया. इस पर पलटवार करते हुए धारीवाल ने अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने गड़बड़ी की है, उन्हें पकड़ो और सस्पेंड करो.

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!