सुरजपुर/:– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गेतरा पंचायत से महंगई पंचायत तक जाने के लिए पक्की सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़क 2.34 किमी.दुरी पर बनाया जा रहा है इसके लिए मेसर्स पाठक कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया गया है जहां ठेकेदार के द्वारा सूचना पटल का बोर्ड लगाया गया है जिसमें ना तो सड़क निर्माण कि राशि दर्शाया गया है व ना ही सड़क निर्माण की समाप्ति की तिथि और ना ही किसी अधिकारी इंजीनियर का नंबर दर्शाया गया है जिस पर लोग शिकायत या सूचना दे सकें बल्कि आसपास के लोगों ने बताया की ठेकेदार के द्वारा इस सड़क पर करीब दो माह से निर्माण कार्य बंद किया गया है
आखिर किसके संरक्षण में ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में मनमर्जी व अनियमितताएं बरती जा रही है ?
रसुखदार ठेकेदार कि उदासीनतापुर्वक कार्य से सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया है और ना ही सड़क पर किसी प्रकार का कोई कार्य किया जा रहा है और आधा अधूरा निर्माण से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है बस सड़क निर्माण करते समय प्रत्येक परत में पानी डालकर प्रेशर रोलर चलाना होता है लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में न तो ठीक से पानी डाला गया और न ही रोलर चलाया गया है जिसके कारण सड़क से उछलते गिट्टी, उ़ड़ते धूल बरसात में किचड़ से राहगीर व ग्रामीण परेशान हैं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रसुखदार ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और सड़क में गिट्टी डालकर एक दो – तीन महीने से गायब हो गये है।
ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य की जानकारी विभागीय अफसरों को भलीभांती है फिर भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे लोगों ने अधिकारियों की भी कहीं ना कहीं मिलीभगत होने की आशंका जता रहे हैं क्योंकि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रहे है जो संदेह के घेरे में है ठेकेदार के द्वारा लगाए गए सूचना पटल में सड़क निर्माण की लागत ही गायब है की कितनी राशि की बन रही है सड़क ठेकेदार के द्वारा ऐसी कई अनियमितताएं बरती जा रही है जो संदेह उत्पन्न कर रही है जिस पर ठेकेदार की मनमर्जी समझ से परे है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है !
काम अधूरा छो़ड़कर निर्माण एजेंसी गायब
दूर बसे गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में लाभान्वित करने के दावे सच से कोसों दूर हैं सुरजपुर जिले के गेतरा पंचायत से लेकर महंगई तक 2.34 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर निजी निर्माण एजेंसी गायब हो गई है जिसके कारण सड़क पर उछलती गिट्टी में दोपहिया वाहन चलाना व क्षेत्रवासियों के लिए चुनौती बन गई है गुणवत्ताहीन निर्माण ने दुर्घटनाएं बढ़ा दी है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विभाग द्वारा सूचना बोर्ड लगाया गया जिसमें सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत 15 /10/2023 से शुरू है लेकिन सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने की समाप्ति तिथि सूचना पटल से गायब है व सड़क निर्माण कार्य की राशि भी गायब है साथ ही अधूरा सड़क निर्माण कर कई महीनों से ठेकेदार भी गायब है
ग्रामीण विजय तिवारी, परमानंद जायसवाल ने बताया कि गेतरा पंचायत के पोतका मोड़ से लेकर महंगई तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में दबंगईपुर्वक काफी अनियमितताएं बरती जा रही है जो गलत है सड़क पर जो डब्ल्यूएमएम बिछाकर प्रेशर रोलर चलवाना चाहिए था लेकिन ठेकेदार गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है जिससे राजगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी के बावजूद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी ना तो ध्यान दे रहे हैं और ना ही उस पर कार्रवाई कर रहे हैं जिससे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ी हूई है जिससे लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने व लापरवाह ठेकेदार के ऊपर कारवाई करने की मांग किए है
कार्यपालन अभियंता सूरजपुर
सानुज घृतलहरे से सड़क निर्माण के बारे में जानकारी पूछने पर इन्होंने कहा कि जिले में अभी सिविर लगा हुआ है और इसमें मैं बिजी हूं अभी आप बाद में फोन करें।