रायपुर। शराब के नशे में अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने की शिकायत पर प्राथमिक शाला बाला, मनेंद्रगढ़ के प्रधानपाठक पारसराम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है. इसका आदेश आज लोक शिक्षण संचालनालय से जारी हुआ है. यह कार्रवाई कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर तहसीलदार केल्हारी के प्रतिवेदन पर की गई।
बता दें कि पारसराम वर्मा मनेंद्रगढ़ विकासखंड के प्राथमिक शाला बाला में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ था. उन्होंने विद्यालय में शराब के नशे में अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी. इसकी शिकायत पर प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में वर्मा का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भरतपुर जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर नियत किया गया है।