Tuesday, April 22, 2025
हमारे राज्य बिग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने किसानों को दिया...

बिग ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

-

हरियाणा। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में जनसभा की और इस दौरान उन्होंने अभी तक के अपने कामकाज को भी लोगों के सामने रखा. सीएम सैनी ने इस दौरान बड़ी घोषणाएं की और कहा कि, हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगी. किसान चाहे कोई भी फसल उगाते हों उन्हें MSP का वास्तविक मूल्य मिलेगा. सीएम सैनी ने कहा कि अब तक 14 फसल हम एमएसपी पर खरीदते रहे हैं, लेकिन अब से 10 नई यानी कुल 24 फसलें हरियाणा सरकार एमएसपी पर खरीदेगी।

इन 24 फसलों को केंद्र सरकार भी MSP पर खरीदती है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में जनसभा की. अपनी रैली को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि, कुरुक्षेत्र में उमड़ा जन सैलाब और आपका समर्थन हमारी नीतियों पर आपके भरोसे का प्रतीक है. ‘इस पावन मौके पर हमने हरियाणा के किसानों के लिए कई युगांतरकारी घोषणाएं की हैं जिनमें सबसे प्रमुख घोषणा ये है कि अब हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगा।

किसान चाहे कोई भी फसल उगाते हों उन्हें MSP का वास्तविक मूल्य मिलेगा. कांग्रेस का कोरा झूठ और MSP को लेकर बहकाने की राजनीति अब किसान भाइयों के सामने है. देश भर में जहां भी कांग्रेस की सरकार हैं वहां सिर्फ वही दो फसलें MSP पर खरीदी जाती हैं जिनका पैसा एफसीआई के माध्यम से केंद्र सरकार देती है. हरियाणा का हमारा किसान कांग्रेस के झूठ और बहकावे में आने वाला नहीं है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, किसान हित मैं घोषणा करता हूँ ट्रांसफार्मर बदलने पर खर्चा प्रदेश के किसान भाइयों से नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि, पिछले 10 वर्षों का हमारा ट्रैकरिकॉर्ड बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार ने जो ऐतिहासिक किसान हितैषी और हर वर्ग के कल्याण के लिए कदम उठाए हैं उसका कोई दूसरा उदाहरण देश भर में नहीं मिलता. बता दें कि हरियाणा में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी मैदान में उतर गई है. बीजेपी ने X पर पोस्ट में कहा कि ‘रविवार को धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र से थानेसर विधानसभा की “म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा” रैली के माध्यम से विधानसभा चुनावों के लिए तीसरी बार विजय का शंखनाद हरियाणा बीजेपी ने कर दिया है।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!