रायपुरः नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ियों में इन दिनों रिक्त पदों पर बंपर भर्ती चल रही है। तीन जिलों के आंगनबाड़ियों में कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालयों से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 और 02 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 22 अगस्त तक आवदेन मंगाए गए हैं। बकावंड-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंन्द्र बकावंड मांझीपारा, पाहुरबेल लल्लुगुड़ा, पाहुरबेल हिरलागुड़ा, भिरलिंगा स्कूलपारा, छोटेदेवड़ा-2 बीजागुड़ा और बोरीगांव काटाछेपड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं परियोजना बकावंड-2 के अंतर्गत सानदवड़ा टुहटीदेवड़ा और बडेजिराखाल के टेम्पल कोमार में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर पूर्ति की जाएगी। वैकेंसी के डिटेल बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा ग्राम पंचायतों के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बोईरदादर क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 48 रायगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद रिक्त होने से उक्त पद की पूर्ति के लिए 12 से 26 अगस्त 2024 तक आवेदन मंगाए गए है। नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश व नियम शर्तो का जानकारी परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।
बेमेतरा के इस आंगनबाड़ी में होगी भर्ती
कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र खम्हरिया 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए प्रावधिक सूची जारी कर दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित निर्देश एवं मापदंडों के अनुसार नियमानुसार भर्ती किया जाएगा। भर्ती के लिए संबंधित ग्राम/वार्ड की आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि 06 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10:00 से 5:30 बजे सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है।