Advertisement Carousel

लिव इन रिलेशन में मर्डर: महिला ने अपने पार्टनर को सब्बल से वारकर उतारा मौत के घाट, पढ़िए पूरी कहानी….

दुर्ग। पुलिस ने बीते 12 अगस्त 2024 को उतई थाने के अंतर्गत आने वाली चौहान बाड़ी में चौकीदार मोहन साहू की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है, इस मामले में पुलिस ने लिव इन रिलेशन में रहने वाली उनकी तथाकथित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बाड़ी मालिक हितेंद्र सिन्हा बॉडी देखने के लिए 12 अगस्त को जब पहुंचा तो उसने देखा कि चौकीदार मोहन साहू के कमरे में बाहर से ताला लगा है। जिसके बाद उसने फोन लगाया तो अंदर फोन बजाने की आवाज सुनाई देने लगी उसने ध्यान से जब दरवाजे में काम लगाकर सुन तो मोहन साहू की तड़पने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद उसने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी, मौके पर पुलिस की टीम ने दरवाजे को तोड़कर अंदर गई तो गंभीर हालत में मोहन साहू पड़ा हुआ था। जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद उतई पुलिस ने मार्ग कम कर मामला पंजीकृत किया और कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए टास्क टीम बनाई। जिसके बाद कत्ल की गुत्थी आज सुलझ गई।

आपको बता दे कि, मोहन साहू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला ने ही मोहन साहू की हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्या में प्रयुक्त सब्बल को भी जप्त कर लिया, उड़ीसा के बरगढ़ का रहने वाला मोहन साहू पिछले तीन सालों से ग्राम चुन कट्टा की चौहान बाड़ी में चौकीदारी का काम करता है, तो वही एक माह पहले मोहन साहू अपने साथ किसी द्रौपदी रानी नाम की महिला को रख लिया था। बाड़ी के  मालिक हितेंद्र सिन्हा ने जब उस से पूछा तो, उसने कहा कि द्रौपदी को पत्नी बना लिया है और अब उसी के साथ रहेगा। रोज की तरह ही 11 अगस्त की रात मोहन साहू ने जमकर शराब पी और आपस में उनका विवाद भी हुआ।

दरअसल मोहन साहू शराब पीने का आदी था और जब द्रौपदी से मना करती तो वह कहता कि उसकी अश्लील वीडियो बना लेगा और उसे उसके पति के पास भेज देगा जो की तीव्रता का रहने वाला है। इसी बात से तंग इसी बात से तंग आकर द्रौपदी साहू ने सब्बल से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी, उसका मोबाइल और अपना बैग को लेकर कमरे में बाहर से ताला लगा कर वहां से भाग गई, मोहन साहू के हत्या बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से और बड़ी मालिक से पूछताछ की, तो बड़ी मलिक ने बताया कि मोहन द्रोपती नाम की महिला के साथ रहता था, जिसके बाद तकनीकी आधार पर द्रोपति की पताशाजी की गई और पुलिस ने द्रौपदी को ढूंढ निकाला फिलहाल आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है, तो वही उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!