कोरबा। कोरबा जिले के जंगल में एक युवक की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक युवक के पास से एक फोन बरामद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना पोड़ी-उपरोड़ा के वनांचल क्षेत्र जटगा चौकी क्षेत्र की है। ग्राम पंचायत केशलपुर के आश्रित ग्राम तेंदूभाठा जंगल में शाम लगभग 3:45 बजे के आसपास किसान अपने खेत को देखने गया था। उसके खेत से 30 मीटर की दूरी पर जंगल की ओर से तेज दुर्गंध आ रही थी। दुर्गंध की वजह जानने किसान आगे बढ़ा तो पेड़ पर एक युवक की लाश लटकती नजर आई। किसान ने तत्काल केशलपुर के सरपंच धरम सिंह कंवर को इसकी जानकारी दी।
वही घटना की सूचना जटगा चौकी प्रभारी को दी गई। जटगा चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की। मौके से बरामद मोबाइल से पता चला कि मृतक का सोशल आईडी में नाम गुड्डू दीवान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मृतक का वास्तविक नाम क्या है यह अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।