Sunday, April 20, 2025
बड़ी खबर हल षष्‍ठी व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त और नियम,...

हल षष्‍ठी व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त और नियम, इस दिन माताएं भूलकर भी न करें ये गलतियां…

-

Hal Shashthi Vrat 2024: संतान की लंबी आयु और उनके स्वास्थ्य, संपन्नता और सफलता के लिए रखा जाने वाला हलषष्ठी व्रत इस साल 24 अगस्त यानि आज हैं. हल षष्ठी के अलावा इस व्रत को हलछठ और हरछठ के नाम से भी जाना जाता है. यह व्रत भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम को समर्पित होता है. हिंदू शास्त्रों में मान्यता है कि इस दिन श्री कृष्ण के दाऊ बलराम का जन्म हुआ था.

हल षष्टी व्रत की पूजा का मुहूर्त 
मान्यता के अनुसार इस व्रत की पूजा के लिए दोपहर का समय शुभ माना गया है. माताए इस व्रत में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच पूजा कर सकती हैं. 

हल षष्टी व्रत की पूजा और नियम
हल षष्टी व्रत के  दिन गाय के दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों और जमीन से उगाई गई चीजों का इस्तेमान करना अशुभ माना जाता है. व्रत रखने वाली माताएं केवल तालाब में पैदा हुई चीजें ही खाती है. माताएं अपने आंगन में झरबेरी, पलाश और कांसी की टहनी लगाती हैं साथ ही छठ्ठी माता का चित्र बनाती है फिर सात अनाजों को मिलाकर बनाया हुआ सतनजा और दही-तिन्नी के चावल से भोग इनका भोग लगाती हैं. उसके बाद हल षष्ठी की कथा सुनती हैं.

व्रत के नियम

  1. इस व्रत में नमक का सेवन नहीं किया जाता है. नमक रहित भोजन ही ग्रहण करना चाहिए.
  1. इस दिन हल से जोतकर उगाई गई किसी भी फसल का सेवन वर्जित होता है. 
  2. व्रत के दौरान मन और शरीर की शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. गंदे वस्त्र धारण करना या अशुद्ध स्थान पर बैठना वर्जित है.
  3. इस दिन तामसिक भोजन का सेवन, जैसे मांस, मछली, लहसुन, प्याज आदि से भी परहेज करना चाहिए.
  4. व्रत के दिन किसी की निंदा या झूठ बोलने से भी बचना चाहिए. इससे व्रत का फल कम हो सकता है.
  5. व्रत की कथा का सुनना आवश्यक है, इसे न सुनना या टालना व्रत के नियमों के खिलाफ माना जाता है.

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!