Saturday, April 19, 2025
बड़ी खबर बिल्ली आपके घर में बच्चों को दे जन्म तो...

बिल्ली आपके घर में बच्चों को दे जन्म तो किस बात का होता है संकेत? वास्तु शास्त्र में बताया गया है ये गहरा अर्थ

-

नई दिल्ली : बिल्ली पालने को लेकर मनुष्य की दोनों तरह की राय सामने आती है. कुछ का मानना है कि बिल्ली पालना शुभ होता है, वहीं कुछ लोगों का मत है कि बिल्ली घर में नकारात्मकता और अपशकुन लेकर आती है. ऐसे में बिल्ली आना तो ठीक, लेकिन अगर घर में बच्चे दे तो इसका क्या अर्थ हो सकता है? बिल्ली पालन शुभ या अशुभ? किस रंग की बिल्ली किस बात का संकेत?

ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, बिल्ली को घर में पालना अशुभ होता है, क्योंकि जिस जगह बिल्ली रहती है, वहां नकारात्मक शक्तियां और ऊर्जा सक्रिय हो जाती हैं. साथ ही, घर में बिल्ली होने से राहु तत्व भी सक्रिए हो जाता है. इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.घर में गोल्डन रंग की बिल्ली आना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसी बिल्ली आपके लिए सौभाग्य लाने का काम करती है. साथ ही, भूरी बिल्ली घर में आने से धन के अन्य मार्ग भी खुल सकते हैं. यही नहीं, आपके लंबित काम सफल होंगे और अटका धन भी मिल सकता है.

मान्यताओं के अनुसार, अगर आपके घर में अचानक से काली बिल्ली आकर रोने लगे तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता. बिल्ली का ऐसा करना अप्रिय घटना या अशुभ समाचार का संकेत माना जाता है. यदि आपके घर में बिल्ली बच्चों को जन्म देती है तो यह घर के मुखिया के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि 90 दिन के अंदर ही घर के सदस्यों की तरक्की हो सकती है और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. घर में बिल्ली के बच्चों का जन्म होने से घर में नकारात्मक शक्तियां भी प्रवेश नहीं कर पातीं.

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!