नई दिल्ली : बिल्ली पालने को लेकर मनुष्य की दोनों तरह की राय सामने आती है. कुछ का मानना है कि बिल्ली पालना शुभ होता है, वहीं कुछ लोगों का मत है कि बिल्ली घर में नकारात्मकता और अपशकुन लेकर आती है. ऐसे में बिल्ली आना तो ठीक, लेकिन अगर घर में बच्चे दे तो इसका क्या अर्थ हो सकता है? बिल्ली पालन शुभ या अशुभ? किस रंग की बिल्ली किस बात का संकेत?
ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, बिल्ली को घर में पालना अशुभ होता है, क्योंकि जिस जगह बिल्ली रहती है, वहां नकारात्मक शक्तियां और ऊर्जा सक्रिय हो जाती हैं. साथ ही, घर में बिल्ली होने से राहु तत्व भी सक्रिए हो जाता है. इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.घर में गोल्डन रंग की बिल्ली आना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसी बिल्ली आपके लिए सौभाग्य लाने का काम करती है. साथ ही, भूरी बिल्ली घर में आने से धन के अन्य मार्ग भी खुल सकते हैं. यही नहीं, आपके लंबित काम सफल होंगे और अटका धन भी मिल सकता है.
मान्यताओं के अनुसार, अगर आपके घर में अचानक से काली बिल्ली आकर रोने लगे तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता. बिल्ली का ऐसा करना अप्रिय घटना या अशुभ समाचार का संकेत माना जाता है. यदि आपके घर में बिल्ली बच्चों को जन्म देती है तो यह घर के मुखिया के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि 90 दिन के अंदर ही घर के सदस्यों की तरक्की हो सकती है और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. घर में बिल्ली के बच्चों का जन्म होने से घर में नकारात्मक शक्तियां भी प्रवेश नहीं कर पातीं.