Monday, January 27, 2025
हमारे राज्य क्या अतिरिक्त सुरक्षा कार्यविधि जारी कर वाहन चालकों को...

क्या अतिरिक्त सुरक्षा कार्यविधि जारी कर वाहन चालकों को गुमराह करने में लगे उपक्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथपुर – भटगांव

-

सुरजपुर/भटगांव – जिले के अंतर्गत एसईसीएल कोलफील्ड लिमिटेड भटगांव पिछले लगभग 6 महीना से अपने अनोखी करतूत और कारनामों की वजह से अखबारों में सुर्खियां बटोर रहा है और उन सुर्खियों को कहीं ना कहीं प्रशासनिक दृष्टि से जांच एजेंसियों की दृष्टि से उन कारनामों को सही मानते हुए उन कारनामों पर लगातार पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है जिस कड़ी में एक और कारनामा करता हुआ एसईसीएल उप क्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथपुर के द्वारा कोल वाहन चालकों के लिए 13 बिंदुओं पर अतिरिक्त सुरक्षा कार्यविधि जारी किया गया जो की धरातल पर कभी अमल ही नहीं किया जाता जिन अधिकारों के अमल करवाने के लिए कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ लगातार एसईसीएल भटगांव और चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से संघर्ष कर रहा है लेकिन मजाल है की खुद के द्वारा जारी किए गए नियमों को धरातल पर एसईसीएल भटगांव के महाप्रबंधक सहित उपक्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा अमल करवाया जाए जहां ठेकेदार मजदूर लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं जिनका सुनने वाला कोई नहीं है यदि उनके द्वारा आवाज उठाई जाती है तो उनको बिना सवाल जवाब और नोटिस जारी किए बिना ही नौकरी से निकाल दिया जा रहा।

उपक्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथपुर द्वारा जारी अतरिक्त कार्यविधि

भटगांव एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत संचालित कोयला खदान जगन्नाथपुर के उपक्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा जगन्नाथपुर ओ०सी०एम० से सी०एच०पी० / वॉरफाल भटगाँव तक कोयला परिवहन में चालको के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कार्यविधि 21 अगस्त 2024 को जारी किया गया ये कबसे लागू होगा एसईसीएल उपक्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथपुर को ही खुद नहीं पता जो नियम इस प्रकार से है – वाहन चालक जगन्नाथपुर ओसीपी में अन्य किसी व्यक्ति को वाहन में नहीं बैठायेगा, वाहन भार वाहन क्षमता के हिसाब से ही कोयला लोड लेगा, ताकि कोयला टुकड़ा इत्यादि गिरने से किसी व्यक्ति को चोट नहीं आये एवं पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं हो, वाहन चालक जगन्नाथपुर खदान से सी०एच०पी० / वॉरफाल भटगॉव रास्ते में कहीं पर भी वाहन को खड़ा नहीं करेगा, वाहन चालक वाहन में रेडियम पट्टी लगी हो इसका विशेष ध्यान देगा, वाहन चालक कोयला परिवहन हेतु कोयला को पूर्णरूपेण तारपोलिन से ढ़ककर ही कोयला परिवहन करेगा ताकि वायु प्रदूषण नहीं हो, वाहन चालक खदान परिसर, विद्यालय, बाजार एवं आबादी क्षेत्र मे वाहन की गति 20 कि0मी0 / घण्टा से अधिक नहीं करेगा एवं आवश्यकतानुसार उपरोक्त गति से कम पर ही वाहन चलायेगा ताकि कभी भी मानव जीवन संकटापन्न नहीं हो, वाहन चालक विद्यालय के लगने एवं विद्यालय के छुट्टी के समय यदि बच्चे रास्ता पार कर रहें हो तो आवश्यकतानुसार वाहन को रोक लेगे, वाहन चालक वैद्य ड्राईविंग लाईसेंस होने पर ही वाहन चलायेगा एवं सदैव ड्राईविंग लाईसेंस एवं वाहन के कागजात जैसे पर्यावरण सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन, परमिट, कर जमा रशीद, फिटनेस प्रतिलिपि सदैव वाहन के साथ रखेगा, अपने कार्य समय 08 घण्टा से अधिक वाहन नहीं चलायेगा एवं दो शिफ्टों में कार्य नहीं करेगा, वाहन के सभी सुरक्षा उपकरण, हार्न, इंडिकेटर, बैकलाईट पार्किंग ब्रेक, स्टेयरिंग, ऑडियो विजुअल अलार्म, हैड लाईट सदैव सहीं एवं कार्यशील अवस्था में ही होने चाहिए। यदि उपरोक्त सुरक्षा उपकरण कार्यशील न हो, तो वाहन चालक वाहन नहीं चलायेगा एवं सुरक्षा उपकरणों को ठीक करके ही वाहन चलायेगा, रास्ते में बच्चे, स्त्री, वुद्ध व्यक्ति होने पर विशेष सावधानी से वाहन चलायेगा, नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेगा, वाहन चलाते समय मोबाईल से बात न करें।

क्या कहते है कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ महासचिव – मोहन प्रताप सिंह

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत संचालित कोयला खदान जगन्नाथपुर के उप क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा जिस प्रकार से 13 बिदुओं पर कोल वाहन चालकों के लिए अतरिक्त कार्यविधि जारी किया गया है वो सिर्फ ढकोसला और वाहन चालकों को गुमराह करने के लिए जारी किया गया है क्योंकि इन जारी किए गए निर्देशों में कई ऐसे भी निर्देश है जैसे की 8 घंटे ड्यूटी सहित अन्य मांग जिसको लेकर हमारा कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ पिछले लगभग एक साल से संघर्ष कर रहा है जहा संबंधित विभागीय अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को कई आवेदन निवेदन करने के बाद भी आज तक एक बिंदु की मांग को भी मानना उचित नहीं समझा गया जब कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ ने मजदूरों को लेकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया तो एसईसीएल के महाप्रबंधक के द्वारा हमारे ऊपर ही कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया गया फिर भी आज तक कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ संघर्ष कर रहा वही सैकड़ो समाचार छपने के बाद भी एसईसीएल महाप्रबंधक भटगांव, उपक्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथपुर सहित प्रशासनिक अधिकारियों की नजर इस ओर पड़ी और न ही उच्च जांच एजेंसियों की वही जो कार्यविधि उपक्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथपुर के द्वारा हाल ही में जारी की गई है वह 10 दिन के अंदर में धरातल में अमल नहीं होता है तो कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ संबंधित अधिकारियों विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल भटगांव और उपक्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथपुर की होगी।

Latest news

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट, देखें लिस्ट…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक्टिव मोड में है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज दुर्ग...

पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, 1 गंभीर…

जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के नूनसर थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने...
- Advertisement -

ACB-EOW का छापा: मेडिकल कार्पोरेशन में हुई गड़बड़ी से जुड़ा है मामला…

रायपुर । ईओडब्‍ल्‍यू-एबीबी ने छत्‍तीगसढ़ मेडिकल कार्पोरेशन में हुई एक गड़बड़ी के मामले में रायपुर और दुर्ग के...

महाकुंभ में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी…

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे है। उन्होंने यहां त्रिवेणी संगम...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!