Advertisement Carousel

युवा मोर्चा भटगांव ने एक पेड़ मां के नाम के तहत किया वृक्षारोपण…

सुरजपुर/भटगांव:– गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं। क्योंकि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है जिससे प्रभावित होकर भटगांव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजू जायसवाल के नेतृत्व में उपस्थित सभी सदस्यों ने नगर पंचायत भटगांव बूथ क्रमांक 179 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश के तहत् एक पेड़ माँ के नाम से वृक्षारोपण किया।

मन की बात के 111 वे एपिसोड को सुनने और एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण करने में भटगांव मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजू जायसवाल, बूथ अध्यक्ष ओंकार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी विकास राजवाड़े, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, नीरज सिंह, अजय, संतोष जायसवाल, बसंत सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!