रायपुर।कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें राधा-कृष्णों की अठखेलियों से माहौल गुलजार हो उठा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न संस्थाओं से आए 25 दिव्यांग बच्चों के साथ जन्माष्टमी का उत्सव मनाया।
बता दें कि कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में सज-धजकर शामिल हुए और अपने मासूमियत भरे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री साय ने बच्चों के साथ इस विशेष पर्व को मनाते हुए उनके साथ समय बिताया और उनकी खुशियों में शामिल हुए।
इस आयोजन ने मुख्यमंत्री निवास को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की पावन धूम से भर दिया, और दिव्यांग बच्चों के साथ मनाए गए इस अनोखे जन्माष्टमी उत्सव ने एक अनमोल पल का सृजन किया।