रायपुर : विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रुतबे को कायम रखने भाजपा फिर से सदस्यता अभियान में जोर- शोरो से लग गई है, बीजेपी ने पूरे देश में 10 करोड़ से ज्यादा और छत्तीसगढ़ में 50 लाख कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा है| मिस्ड कॉल के माध्यम से भी भाजपा सदस्यों को जोड़ेगी, आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मिस्ड कॉल कर सदस्यता लेंगे, लेकिन कांग्रेस भाजपा को ही मिस्ड कॉल पार्टी बता रही है|
भारतीय जनता पार्टी ने अपने रुतबे को बरकरार रखने और लोकसभा चुनाव के बाद अपने आप को और मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है, इसको लेकर संगठन स्तर पर तैयारी भी पूरी कर ली गई है| बीजेपी हाई कमान ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य की शुरुआत प्रदेश में सीएम विष्णु देव साय कल मिस्ड कॉल कर सदस्यता लेंगे. वे सबसे पहले भाजपा की दोबारा से सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके बाद सरकार के सभी मंत्री भी सदस्यता ग्रहण करेंगे|
इसी के साथ इस अभियान की शुरुआत प्रदेश में हो जाएगी. सदस्यता अभियान में हर वर्ग, जाति, समुदाय के लोगों को जोड़ने का लक्ष्य बीजेपी ने तय किया है. बीजेपी हर बूथ पर कम से कम 200 से ज्यादा सदस्य बनाएगी. सांसद को 20 हजार मेम्बर बनाने का टारगेट दिया है. विधायकों को 10-10 हजार का टारगेट दिया गया है|
कांग्रेस ने बीजेपी को बताया मिस्ड कॉल पार्टी
कांग्रेस ने भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले सदस्यता अभियान की शुरुआत कर नए सदस्य बनाए थे. उसे दौरान ऐप और लोगों के बीच पहुंचकर सदस्य बनाने का काम कांग्रेस ने किया था. लेकिन अब भाजपा के सदस्यता अभियान पर आरोप लगा रहे हैं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा मिस कॉल पार्टी है. सदस्यता भी मिस कॉल से करती है. भाजपा की पूरी सरकार मिस कॉल है, उनके मंत्री भी मिस कॉल हैं..इसीलिए जनता ने मिस कॉल कर दिया, 240 पर पहुंचा दिया|