सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में आज सुबह एक गंभीर दुर्घटना घटी। कोयले से लोडेड हॉपर और करीब 150 फीट लंबी बेल्ट गिरने से 8 से 9 मजदूरों के दब जाने की सूचना है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि प्लांट में सुबह लगभग 11 बजे, कोयले का लोड करने वाला हॉपर अचानक नीचे गिर गया, साथ ही हॉपर से बॉयलर तक कोयला ले जाने वाली बेल्ट भी गिर गई। यह हादसा तब हुआ जब हॉपर को कोयला लोड किया जा रहा था।
हादसे के तुरंत बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। बचाव कार्य के लिए स्थानीय मजदूरों ने हाइड्रा और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाना शुरू किया। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, 5 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल पहुंचने पर, डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मनोज और प्रिंस राज के रूप में की गई है। दो अन्य मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में सहयोग किया। कंपनी ने भी हाइड्रा और जेसीबी मशीनें मंगवाई हैं और गैस कटर का उपयोग कर मलबे को हटाया जा रहा है।