कोरबा । कोरबा के निहारिका क्षेत्र के शिवाजी नगर में तेलुगू समुदाय द्वारा आयोजित भगवान गणेश पूजा में एक अनोखी परंपरा का पालन किया गया। भगवान गणेश को चढ़े लड्डू की नीलामी हुई, जिसमें सर्वाधिक कीमत लगाकर शिवा नामक व्यक्ति ने इसे अपने नाम किया।
लड्डू की विशेषताएं:
- 15 किलो का लड्डू मेवे से बनाया गया था।
- पिछले साल लड्डू का वजन 11 किलो से अधिक था।
- भगवान गणेश के विसर्जन से एक दिन पहले समुदाय के लोगों के बीच इस भोग प्रसाद के रूप में स्थापित लड्डू की बोली लगाई गई।
नीलामी की विशेषताएं:
- सर्वाधिक बोली 1 लाख 31 हजार 301 रुपये लगाकर दारा शिवा ने 15 किलो का लड्डू भोग रूप में प्राप्त किया।
- पिछले साल लड्डू की बोली 1 लाख 25 हजार रुपये लगी थी।
- इस साल 1 लाख 31 हजार 301 रुपये में लड्डू की बिक्री हुई।
तेलुगू समुदाय की परंपरा:
- तेलुगू समुदाय के लोगों का मानना है कि इस भोग के रूप में भगवान श्रीगणेश उनके घर में विराजमान होते हैं।
- घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं।
कोरबा में भगवान गणेश के लड्डू की नीलामी, शिवा ने 1 लाख 31 हजार 301 रुपये में खरीदा।