Monday, January 13, 2025
हमारे राज्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी के वार्षिक पत्रिका "सृजन"...

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी के वार्षिक पत्रिका “सृजन” का विमोचन सम्पन्न

-


चिरमिरी– स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी के वार्षिक पत्रिका “सृजन ” का विमोचन अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी जिला एम.सी.बी के कर कमलो से संपन्न हुआ। विमोचन के अवसर पर विभा मिश्रा बलविंदर सिंह बी.ई.ओ खण्डगवा , प्राचार्य गण वी.पी मिश्रा ,भागवत सिंह , चंदन दत्ता , एम.एच. अंसारी , ए.के .नाग एवं आर.के नायक उपस्थित थे। विमोचन के पश्चात आयुष राज कक्षा नवमी एवं आराध्या श्रीवास्तव कक्षा दसवीं के छात्रों ने सृजन पत्रिका में छपे अपने लेख के विषय में जानकारी दिया तथा विधालयीन पत्रिका के महत्व पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर पत्रिका के डिजाइनिंग एवम एडिटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उपासना मिश्रा कंप्यूटर शिक्षक ने पत्रिका के निर्माण प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दिया । तत्पश्चात डां.डी.के.उपाध्याय प्राचार्य द्वारा “सृजन “पत्रिका के तृतीय संस्करण के अनुभव को बताया साथ ही विधार्थियों को पत्रिका के माध्यम से अपने रचनात्मकता को बनाये रखने पर बल दिया । वी.पी.मिश्रा प्राचार्य कन्या शाला बडाबाजार ने विधार्थियों को पत्रिका के माध्यम से सृजन पहलू को निरन्तरता देने पर बल दिया ।कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी एम.सी.बी. ने कहा कि विधालय पत्रिका संस्था का दर्पण होता है बच्चों को अपने सृजनशीलता को प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम होता है । उन्होंने विधालय परिवार को ” सृजन ” पत्रिका के निर्माण कार्य सम्पादित करने के पहले की सराहना किया । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Latest news

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

बैकुण्ठपुर - भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा...

युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान – अरुण साव

रायपुर।उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!