Advertisement Carousel

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि बने डिप्टी सीएम, मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल…

तमिलनाडु।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसी के साथ राज्य की डीएमके सरकार ने मंत्रिमंडल में और भी कई बड़े फेरबदल किए हैं।

सेंथिल बालाजी की भी फिर से राज्य मंत्रिमंडल में वापसी हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के हवाले से इसकी जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वी सेंथिलबालाजी, डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। मनोनीत मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन, चेन्नई में होगा।

error: Content is protected !!