Tuesday, April 22, 2025
हमारे राज्य जानकी हेरिटेज आवासीय कॉलोनी महलपारा बैकुंठपुर का हुआ ऑफिशियल...

जानकी हेरिटेज आवासीय कॉलोनी महलपारा बैकुंठपुर का हुआ ऑफिशियल लॉन्चिंग

-

रायपुर।जानकी हेरिटेज आवासीय कालोनी , महल के पास, महल पारा बैकुंठपुर दिनांक 06 – 10- 2024 को माननीय भैया लाल राजवाड़े, विधायक बैकुंठपुर, कृष्ण बिहारी जैसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा, 9शैलेश शिवहरे जिला उपाध्यक्ष भाजपा, योगेश शुक्ला, अंबिका सिंहदेव पूर्व विधायक , धर्मेंद्र पटवा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, मनेंद्रगढ़ एवम सम्मानित बैकुंठपुर वाशियो की गरिमामयी उपस्थिति में ऑफिशियल लांचिंग का कार्यक्रम किया गया। इस कॉलोनी की निर्माण एजेंसी मां महामाया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स डी सी रोड अंबिकापुर है। इस कॉलोनी का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ सर्व सुविधायुक्त है। जिसमे आवासीय डुप्लेक्स मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे 2 bhk, 3 bhk एवम 4 bhk मकान है।


इसमें कॉलोनी के डायरेक्टर श्री विनोद कुमार गुप्ता एवम श्री सुनील कुमार सिन्हा के द्वारा कहा गया की कॉलोनी पूर्ण रूप से रेरा अप्रूव्ड है ।और निर्माण कार्य में क्वालिटी से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा रहा है।उनके द्वारा बताया गया की एजेंसी के द्वारा अंबिकापुर में j j कल्पना रेजीडेंसी मल्टी स्टोरी कॉलोनी का पूर्णतः निर्माण कर एजेंसी के द्वारा बिक्रय करके सोसाइटी को हैंड ओवर किया जा चुका है, और अरिंदम ग्रीन सिटी गांधीनगर अंबिकापुर में स्वतंत्र मकान का निर्माण गति पर है और 70 प्रतिशत मकान बिक्री किए जा चुका है। जानकी हेरिटेज सिटी,महल पारा बैकुंठपुर में एजेंसी के द्वारा दी जाने वाली अमेनिटीज इस प्रकार है।

ग्रैंड एंट्रेंस गेट जिसमे गार्ड युक्त सुरक्षा का प्रावधान, शादी, पार्टी के लिए पार्टी हाल, हरियाली युक्त बगीचा,सुंदर मंदिर, सी सी tv कैमरा सिक्योरिटी, 6 फूट ऊंची बाउंड्री वाल युक्त क्लोजड कैंपस, 24 घंटे पानी की सुविधा,कॉलोनी स्ट्रीट लाइट, सेपरेट कॉलोनी ट्रांसफार्मर,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट,बच्चो के खेलने का खुला बड़ा एरिया, जिम,वॉकिंग ट्रैक, अंडर ग्राउंड नाली का प्रावधान दिया गया है। बताया गया की कॉलोनी का टाई अप सभी बैंकों से है जिनमे ,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सभी नेशनलाइज्ड बैंक है। ग्राहकों को ऋण आसानी से प्राप्त हो जायेगा क्युकी कॉलोनी रेरा अप्रूव्ड है।


उन्होंने कहा की हम बैकुंठपुर शहर के सिविलाइजेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के उद्देश्य से जानकी हेरिटेज सिटी का निर्माण कर रहे है और हमे शहर वाशियो से उनकी मदद की पूरी आशा है।

Latest news

सड़कों पर 240 ई-बस उतारने तैयारियां तेज, तकनीकी तैयारियों और क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण संपन्न

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञों और अधिकारियों ने नगरीय प्रशासन...

25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए 25 अप्रैल से 15 जून...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!