रायगढ़। किरोड़ीमल नगर पंचायत के सीएमओ रामायण पाण्डेय को रायपुर से पहुंची एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और पूछताछ के बाद ले गई अपने साथ।
रायपुर से पहुंची एसीबी की टीम को एक शिकायतकर्ता ने रामायण पाण्डेय द्वारा काम के बदले मोटी रकम मांगने की जानकारी देते हुए यह बताया था कि एडंवास के रूप में दस हजार रूपये देने हैं और पूरी तैयारी के साथ एसीबी की टीम ने रंगे हुए नोट देकर शिकायत कर्ता को नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के कार्यालय में बैठे सीएमओ रामायण पाण्डेय को जब रकम दी तो उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
एक जानकारी के अनुसार लंबे समय से पदस्थ रामायण पाण्डेय के उपर रिश्वत लेकर काम करने के कई आरोप पहले भी लग चुके हैं और एसीबी की टीम ने उसे दस हजार रूपये लेते हुए पकड़कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की शिकायत और उसके बयान के आधार पर सीएमओ रामायण पाण्डेय से किया गया पूछताछ।अचानक हुई इस कार्रवाई से नगर पंचायत किरोडीमल नगर पंचायत में हडकंप मचा हुआ है।