दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों को स्पेशल ट्रेन में मिलेगी अधिकाधिक कन्फर्म सीट की सुविधा
रायपुर : दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए सनतनगर-रायपुर-सनतनगर के मध्य 03 फेरे के लिए दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।
यह ट्रेन सनतनगर से रायपुर के लिए 07023 नंबर के साथ दिनांक 31 अक्टूबर एवं 07 और 14 नवंबर, 2024 को रवाना होगी। यह गाड़ी सनतनगर से 21.00 बजे रवाना होकर 21.40 बजे सिकंदराबाद एवं अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 8:20 बजे नागपुर, 10:25 बजे गोंदिया, 11.08 बजे राजनंदगांव, 12:30 बजे दुर्ग, 13.45 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार रायपुर से सनतनगर के लिए 07024 नंबर के साथ दिनांक 01, 08 और 15 नवंबर 2024 को चलेगी। यह गाड़ी रायपुर से 1645 बजे रवाना होकर 17:40 बजे दुर्ग 18:00 बजे राजनंदगांव 19.37 बजे गोंदिया 2135 बजे नागपुर होते हुए अगले दिन 7:35 बजे सिकंदराबाद एवं 9:30 बजे सनतनगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 02 एसएलआर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 11शयनयान, 07 एसीथ्री, 02 एसीटू- सहित 24 कोच रहेगी । इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी इस प्रकार है:-