LPG Gas Connection : एलपीजी गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं के अब e-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। KYC न करवाने की सूरत में आपका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिन लोगों ने कनेक्शन 2019 से पहले लिया है सिर्फ उन्ही लोगों को e-KYC करवाने की आवश्यकता है। KYC के लिए उपभोगताओं को 31 दिसम्बर तक का समय दिया गया है। उसके बाद गैस कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर अपने उपभोक्ताओं की पहचान करनी शुरू कर दी है। एजेंसियों के कर्मचारी घर-घर जाकर चूल्हा व पाईप की भी जांच करेंगे। उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों को घर-घर जाकर जांच का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एजेंसियां ग्राहकों को जागरूक कर रहीं।
कनेक्शन धारकों और सिलेंडर की सुरक्षा के मद्देनजर चूल्हा व सिलेंडर जांच कराना अनिवार्य है। इसके लिए एजेंसियों की ओर से उपभोक्ताओं के घर अपने कर्मचारी भेजकर जांच करवाई जा रही है। सरकार से निर्देश मिलने के बाद से पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से ग्राहकों की e-KYC कराई जा रही है। इसके लिए उपभोगताओं को दिसंबर तक का समय दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर पाईप आदि बदला जाएगा। e-KYC के साथ-साथ एजेंसी द्वारा यह काम भी किया जा रहा है।
पंजाब में एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 823 रुपए है। सरकार द्वारा कई लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी भी दी जा रही। लंबे समय से उपभोक्ताओं का सर्वे न होने के कारण सरकार को सब्सिडी वितरण में भी समस्या आ रही है।
इसी के साथ उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर घर-घर जांच का निर्देश दिया गया है, जिससे ग्राहक जागरूक हाे सकें। इसी के साथ घरेलू गैस कनेक्शन धारकों और सिलेंडर की सुरक्षा के मद्देनजर चूल्हा और सिलेंडर की समय-समय पर जांच कराना जरूरी होता है। जरूरत पड़ने पर पाइप काे भी समय-समय पर बदलना जरूरी हैं। e-KYC के साथ-साथ यह कार्य करने भी बहुत जरूरी हैं।