रायपुर। रायपुर से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शाहरुख को एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें उनसे 50 लाख रुपए की मांग की गई। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है। आरोपी की पहचान रायपुर निवासी फैजान के रूप में की गई है, जिसमें बांद्रा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि शाहरुख खान को धमकी देने वाले इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू कर दी है। धमकी भरे कॉल में आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की मांग की थी। इस धमकी के बाद, मुंबई के बांद्रा थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है, और पुलिस इस केस की जांच में जुटी है।
जब पुलिस ने कॉल ट्रेस किया तो आरोपी की पहचान रायपुर के फैजान नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। महाराष्ट्र पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी एक टीम रायपुर भेजी है, जो इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।