रायपुर।पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा सीएम साय खुद नहीं चाहते कि भाजपा चुनाव जीते बेमन से भाजपा के लिए प्रचार करेंगे, साथ ही कहा कि 67 हजार वोटो से जीतने वाली पार्टी डरी हुई है, बीजेपी हार मान चुकी है कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं, जनता बदलाव के मूड में हैं।दक्षिण उप चुनाव के लिए प्रचार एक ही दिन बचे हैं, सोमवार शाम 5:00 बजे से प्रचार थम जाएगा जिसके चलते भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी जोरों से प्रचार प्रसार कर रहे हैं वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद ही नहीं चाहते कि दक्षिण में भाजपा की प्रत्याशी जीते इसलिए बेमन से चुनाव प्रचार करेंगे साथ ही अजय चंद्राकर का दीपक बैज को संचार प्रमुख होने के बयान पर कहा कि क्या जनता की हक के लिए आवाज नहीं उठाना चाहिए क्या भाजपा चाहती है कि आदिवासी ना बोले अजय चंद्राकर को खुद ही भाजपा किनारा कर दिए हैं जिस वजह से फड़फड़ा रहे हैं।
सरकार 14 नंबर से धान खरीदी करने वाली है लेकिन अभी तक कि तैयारियां डामाडोल है, साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर संघ भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और मांग पूरी न होने पर कार्य नहीं करने की चेतावनी भी दे रहे हैं। इस पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि किसान फसलों की कटाई करके खेतों में रखवाली कर रहें है अभी तक कोई तैयारी नहीं है इस समय छत्तीसगढ़ के किसान परेशान होने वाले हैं।