Friday, May 2, 2025
बड़ी खबर साइबर ठगों ने प्राइवेट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को...

साइबर ठगों ने प्राइवेट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को कर लिया 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट; डराया और ठग लिए 49 लाख रुपए

-

भिलाई। खड़गपुर में कारोबार करने वाली प्राइवेट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट इंद्रप्रकाश कश्यप को साइबर ठगों ने 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इस दौरान ठगों ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से अवैध लेनदेन बताकर डराया और 49 लाख रुपए ठग लिए।इसकी शिकायत भिलाईनगर थाने में दर्ज कराई। टीआई प्रंशात मिश्रा ने बताया कि रुआंबांधा सेक्टर निवासी इंद्रप्रकाश कश्यप प्राइवेट कंपनी रश्मि ग्रुप श्याम गोकुलपुर वेस्ट बंगाल में वाइस प्रेसिडेंट हैं।

उन्होंने शिकायत कि है कि 7 नवंबर को वह खड़गपुर में थे, तभी ट्राई का अधिकारी बनकर ठग ने फोन किया और कहा कि कश्यप के आधार कार्ड से एक सिम जारी करवाकर 29 लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं। इसके बाद ठग ने मुंबई के कथित साइबर ब्रांच के अधिकारी को फोन ट्रांसफर किया।

कथित अधिकारी ने यह कहकर डराने लगा कि कश्यप के आधार कार्ड से मलाड मुंबई के केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है, जिसमें करोड़ों रुपए का संदिग्ध लेनदेन पाया गया है।

ठग ने ये भी कहा कि दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खाते से भी लेनदेन मिला है। इस आधार पर सीबीआई कोलाबा ने एफआईआर की है और सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह बात सुनते ही कश्यर डर गए। इसके बाद ठगों ने उनसे कहा कि वे जांच होने तक उनके सामने ही रहेंगे। फिर ठगों ने इस तरह उन्हें जाल में फांस लिया।

समय-समय पर वीडियो कॉल कर उनकी गतिविधि पर नजर रखने लगे। इस दौरान ठगों ने कहा कि वे एक एसएसए (सीक्रेट सुपरविजन अकाउंट) खोल रहे हैं। इसमें उन्हें अपने सभी खातों में जमा रुपए ट्रांसफर करने होंगे। इस जमा राशि को दो दिन बाद लौटा दिया जाएगा। पैसा ट्रांसफर को मजबूर करने के लिए ठगों ने कश्यप को सुप्रीम कोर्ट का वारंट भी दिखाया। आखिर में कश्यप ने 49 लाख एक हजार 190 रुपए ठगों को भेज दिए।

ठगों ने बंगाल से भिलाई पहुंचने तक निगरानी में रखा

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के खातों से संबंधित दस्तावेज भिलाई में थे। ऐसे में आरोपियों ने उन्हें भिलाई जाने के लिए कहा। ट्रेन में भी ठग उन पर ऑनलाइन नजर रखे हुए थे। इसके बाद पीड़ित 11 नवंबर को भिलाई आए और उनके बताए हुए खाते में पैसे भेज दिए।

प्रदेश में 8 दिन में 6 डिजिटल अरेस्ट, 1.21 करोड़ की ठगी

पहली घटना- 12 नवंबर को सामने आई। तब रायपुर की महिला से 58 लाख ठगे गए। अगले दिन रायपुर के ही दो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर क्रमश: 6.5 लाख और 4.5 लाख रुपए की ठगी की। चौथी घटना में लॉ स्टूडेंट से 2 लाख ठगे। 5वीं और 6वीं घटना भिलाई की है। इसमें 50 लाख से ज्यादा की ठगी हुई। हालांकि 6वीं घटना का खुलासा नहीं हुआ।

Latest news

बिलासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ व हथियारों के साथ शातिर अपराधी को दबोचा

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों...
- Advertisement -

सीएम साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

बस्तर को नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध...

“ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारने का साहस और संकल्प है मोदी जी में”: वक्फ विधेयक पर रायपुर में बोले डॉ. जितेंद्र सिंह

रायपुर, 1 मई:केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!