Friday, January 10, 2025
हमारे राज्य राजेश मूणत का विकास रथ रायपुरा में… सड़कों के...

राजेश मूणत का विकास रथ रायपुरा में… सड़कों के लिए 3 करोड़ रुपए मंजूर करवाए… भूमिपूजन के साथ काम होंगे शुरू

-

रायपुर।रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की दशा-दिशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत के प्रयासों से शासन ने रायपुरा (माधवराव सप्रे वार्ड) में 3 करोड़ रुपए से कई सड़कों के निर्माण और डामरीकरण को मंजूरी दे दी है। ये ऐसी सड़कें हैं, जो वर्षों से नहीं बनी थीं और जिनके निर्माण से वार्ड ही नहीं बल्कि राजधानी के सैकड़ों लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। दरअसल पिछले तीन-चार महीने से इस क्षेत्र के भाजपा-नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने भी मिलकर जरूरतें बताई थीं। इस आधार पर मूणत ने अपनी शैली के अनुरूप पूरी तेजी से एस्टीमेट वगैरह बनवाकर शासन को भेजा, जहां से तत्काल मंजूरी भी आ गए। ज्यादातर सड़कों का काम पीडब्लूडी महकमा करेगा। बुधवार को इन कार्यों के भूमिपूजन के मौके पर पूर्व मंत्री मूणत ने भीड़भरे समारोह में लोगों को आश्वस्त किया कि वे अपनी जरूरतें सीधे मिलकर बताते रहें। उन्होंने कहा कि सभी आश्वस्त रहें कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े जितने भी जरूरी काम होंगे, सभी वार्ड में जल्द करवाए जाएंगे। पूर्व मंत्री मूणत ने इस स्वीकृति के लिए सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार जताया है।

वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत के प्रयास से जिन सड़कों को मंजूरी मिली है, उनमें मिनी टॉकीज रोड कुम्हारपारा इंद्रप्रस्थ रोड से विप्र नगर जाने का मार्ग, सतनामी पारा में नया गुरुकुल स्कूल के पास गली में पंचमुखी हनुमान शांति इंक्लेव के पीछे, द्वारिका विहार, गणेश नगर,  देवनागरी, शिव विहार कॉलोनी और विप्र नगर की गलियों में बंधवा तालाब से प्रगति विद्यालय के पास की सड़कें तथा गलियां और डामरीकरण-कंक्रीटीकरण शामिल हैं। इन सभी मार्गों की हालत सुधारने तथा बनाने के लिए यहां के निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इन सड़क-गलियों के साथ नालियां भी बनाई जाएंगी, ताकि साफ-सफाई रहे और हाईजीनिक कंडीशन पैदा हों। सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार-विमर्श के बाद पूर्व मंत्री मूणत ने शासन को प्रस्ताव भेजकर 299.91 लाख रुपए का फंड मंजूर करवा दिया है।

क्वालिटी और हाईजीन का पूरा ध्यान रखेंगेः मूणत

रायपुर में आयोजित समारोह में नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता-नेत्रियां और वार्ड के लोग मौजूद थे। इस दौरान सड़क-नालियों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए राजेश मूणत ने दोहराया कि उनकी प्राथमिकता अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में लोगों के लिए खुशहाल वातावरण तथा सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। यह सिलसिला लगातार चलेगा, ताकि रायपुर पश्चिम के वार्डों के निवासियों को बड़ा बदलाव महसूस करवाया जा सके। वरिष्ठ विधायक मूणत ने दोहराया कि इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने समता-चौबे कालोनी के अंदरूनी मार्गों में करीब 3 करोड़ रुपए से डामरीकरण शुरू करवाया  है। डीडी नगर के प्रमुख मार्गों का भी लगभग 3 करोड़ रुपए से डामरीकरण शुरू किया जा रहा है। यही नहीं, गोकुल नगर, लक्ष्मण नगर एवं गोपाल नगर में रुपए 291 लाख रुपए से सड़क निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। पूर्व मंत्री मूणत ने जानकारी दी कि सरोना में भी 273 लाख रुपए से मुख्य मार्गों का डामरीकरण करने का प्रस्ताव जल्द मंजूर करवा लेंगे। उन्होंने कहा कि वे रायपुर पश्चिम के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित है। इस क्षेत्र में होने वाली सभी कार्य आम लोगों की जरूरतों पर ही आधारित रहेंगे।

Latest news

गौमांस बिक्री मामले में 2 महिलाएं गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी हिरासत में

रायपुर । थाना आजाद चौक पुलिस ने गौमांस बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को...

ACB की बड़ी कार्रवाई : शिक्षा विभाग के शिक्षक, बाबू और BEO गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बिलासपुर।एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर की एसीबी की टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए शिक्षा...

रायपुर में अब रात 1 बजे के बाद नहीं होगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी, एसएसपी ने लगाई रोक, जानिए क्या है वजह…

रायपुर। राजधानी रायपुर में रात एक बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं मिलेगा। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद...

विकसित छत्तीसगढ़ बनाने हम फौलादी इच्छाशक्ति से कर रहे काम : विष्णु देव साय

रायपुर। विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!