Advertisement Carousel

पूर्व आबकारी मंत्री लखमा पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, बोले- ED की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं, सबूत के आधार पर हो रही जांच

रायपुर।छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले पर ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के कई ठिकानों पर दबिश दी थी। जिसके बाद मामले में लखमा ने बयान देते हुए बदले की कार्रवाई बताया था। वहीं कब लखमा के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, राजनितिक दुर्भावनावश कार्रवाई नहीं हुई है। शराब घोटाले की जाँच चल रही यह पूरा देश जानता है। जब शराब घोटाला हुआ तब लखमा अबकारी मंत्री थे। जो साक्ष्य आए उस आधार पर जांच हो रही है।

बता दें कि ED की टीम ने शनिवार को कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घर दबिश दी थी। इस दौरान ED ने सुकमा-कोंटा और रायपुर स्थित छापा मारा था। जिस पर लखमा ने सफाई देते हुए बदले की कार्रवाई बताई थी।

लखमा ने कहा था कि, अधिकारियों ने जो कागज लाए है उस पर दस्तखत करता रहा था। वहीं इस बयान पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, मंत्री के रूप में जिम्मेदारी से काम का निर्वहन करना होता है। लखमा जो जवाब वह दे रहे हैं ईडी उस पर जरूर विचार करेगी। ED की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है यह बात पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। जांच के क्रम में कार्रवाई हुई है।

error: Content is protected !!