तखतपुर।तखतपुर थाना क्षेत्र के पुरेना गांव में देर रात तांत्रिक क्रियाओं का मामला सामने आया। ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच सहित चार लोगों को तांत्रिक गतिविधियों में संलिप्त पाया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने चारों को पकड़ा और उनके पास से तांत्रिक सामग्री जब्त कर ली।
गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह गतिविधियां गांव में देर रात अंधविश्वास के चलते की जा रही थीं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुरेना गांव में फैला तनाव
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने इस तरह की गतिविधियों पर कड़ा विरोध जताया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।