दंतेवाड़ा/बीजापुर ।दक्षिण अबूझमाड़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 6 जनवरी 2025 को हुई IED ब्लास्ट की दर्दनाक घटना में डीआरजी दंतेवाड़ा के 8 जवान और वाहन चालक तुलेश्वर राणा शहीद हो गए थे। इस हमले में वाहन सवार सभी के शव छिन्नभिन्न हो गए थे।
घटना के बाद से सुरक्षाबल और गोताखोर टीम द्वारा क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। कल, 8 जनवरी को अंबेली नाला में सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर का एक और अवशेष मिला।
पार्थिव अवशेष को विधिक और फॉरेंसिक प्रक्रिया के बाद धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार के लिए आज, 9 जनवरी 2025 को परिजनों को सौंप दिया गया।
इससे पहले 7 जनवरी को शहीद जवानों और ड्राइवर को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में ससम्मान अंतिम विदाई दी गई थी। घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, और इलाके को सुरक्षित रखा गया है।
यह दुखद घटना नक्सल हिंसा की क्रूरता को उजागर करती है और सुरक्षा बलों के बलिदान को यादगार बनाती है।