Advertisement Carousel

CGPSC घोटाले में नितेश सोनवानी और ललित गणवीर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में CBI ने CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें इस मामले में सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को पहले ही जेल भेज दिया है।

गौरतलब हो कि पीएससी परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी और भ्रष्ट्राचार कर अपने रिश्तेदारों, संबंधियों, राजनीतिज्ञों और व्यापारियों को डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी का पद बांटने के लिए टामन सोनवानी समेत कई लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। राज्य में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद सरकार ने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। जिसके बाद लगातार कार्यवाई जारी है।

error: Content is protected !!