राजनांदगांव।गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बैंक से तेज सायरन बजने और अंदर से धुआं निकलते देख कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बैंक मैनेजर को भी सूचित किया गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना में बैंक के अंदर रखे कई दस्तावेज़ जलकर खाक हो गए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन-कौन से दस्तावेज़ प्रभावित हुए हैं।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका है। इस घटना से ग्राहकों और स्थानीय नागरिकों में चिंता का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, और बैंक की ओर से आगे की कार्यवाही की जा रही है।