बलौदा। जमीन विवाद के चलते जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के राम नगर में 1 दिसंबर 2023 को साले की हत्या करने वाले आरोपी जीजा को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने यह फैसला सुनाते हुए आरोपी पर 5,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया।
घटना दशगात्र कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जब मृतक लक्ष्मीनारायण चक्रधारी जांजगीर से बलौदा अपने रिश्तेदार के यहां गया था। इसी बीच, आरोपी राजकुमार प्रजापत ने टांगी से वार कर अपने साले की हत्या कर दी। हमले के बाद लक्ष्मीनारायण की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह जमीन विवाद थी, जो पहले से ही दोनों पक्षों के बीच चल रहा था। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही, न्यायालय ने इसे समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम बताया।