रायपुर।शहर में अपराधों पर लगाम कसने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को करीब 50 चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अन्य अपराधियों को क्राइम ब्रांच कार्यालय में पेश किया। इन सभी को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल न हों।
सख्त हिदायत और परेड
अपराधियों की परेड कराई गई और उन्हें स्पष्ट रूप से चेताया गया कि वे अपने पुराने अपराधों से तौबा करें और अपराध के रास्ते को हमेशा के लिए छोड़ दें। इसके साथ ही, उन्हें यह निर्देश भी दिया गया कि हर सप्ताह अपने संबंधित थाने में हाजिरी दें और किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न होने का आश्वासन दें।
सोशल मीडिया पर भी नजर
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो, वीडियो और रील्स पोस्ट करने वाले युवाओं पर पुलिस ने खास नजर रखी है। ऐसे मामलों में शामिल लोगों को भी क्राइम ब्रांच बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के फोटो और वीडियो पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई होगी। साइबर सेल की टीम इन अकाउंट्स को डिलीट कर रही है और अपराधियों के सोशल मीडिया पर गतिविधियों पर नजर रख रही है।
शांति और सुरक्षा का संदेश
पुलिस ने अपराधियों से यह भी कहा कि उनके क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में शांति कायम करने में सहयोग करें।
अब तक 250 अपराधियों पर कार्रवाई
क्राइम ब्रांच द्वारा जारी अभियान के तहत अब तक 250 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों को पेश किया जा चुका है और उन्हें कड़ी समझाइश दी गई है। पुलिस के इस सख्त रुख का असर साफ नजर आ रहा है।
शहर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस का यह बड़ा कदम अपराधियों को सुधारने और समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत संदेश है।