दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन की सख्ती बढ़ा दी गई है। दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार रात 8 बजे राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही एक कार को रोका गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में कार की डिक्की से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद हुए।
कार मालिक की पहचान राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर के रूप में हुई, जो स्वराज ट्रैक्टर का शोरूम संचालित करता है। राठौर ने पुलिस को बताया कि यह रकम शोरूम की बिक्री से संबंधित है। लेकिन, आचार संहिता के तहत इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने की अनुमति नहीं है।
पुलिस ने नकदी जब्त कर मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। अब आयकर विभाग यह जांच करेगा कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और इसका उपयोग कहां किया जाना था।
एडिशनल एसपी का बयान:
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, “वाहनों की नियमित जांच के दौरान यह रकम मिली। नकदी का स्रोत और उपयोग जांच के दायरे में है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा।”