Advertisement Carousel

स्कूल से लौटते हुए बच्चों ने किया रतनजोत बीज का सेवन, 9 बच्चे अस्पताल में भर्ती…

धमतरी। मंगलवार शाम को धमतरी के सेमरा-सी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 9 बच्चे स्कूल से घर लौटने के बाद बीमार हो गए और उल्टी करने लगे। बता दें कि बच्चों ने स्कूल से लौटते समय खेलते-खेलते रतनजोत (जटरोफा) के बीज खा लिए थे। शाम 6 बजे के करीब, बच्चों को उल्टी और मतली की शिकायत होने लगी। पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि उन्होंने बीज खाए थे, जो उन्हें खाने योग्य फल समझ में आए थे।

एक परिवार के सदस्य ने बताया, बच्चे स्कूल में ठीक थे, लेकिन घर लौटने के बाद उल्टी करने लगे। तब पता चला कि उन्होंने रतनजोत के बीज खा लिए थे। जिला अस्पताल के डॉक्टर अखिलेश देवांगन ने पुष्टि की, बच्चे रात 9 बजे के करीब अस्पताल लाए गए थे। कुल 11 बच्चों में से 9 ने बीज खा लिए थे और उनमें विषाक्तता के लक्षण दिखाई दिए थे। अब वे स्थिर हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!